Sita Mata Mandir यह हर भारतीय का स्वप्न मंदिर है। सीतामढी बिहार में बनने वाला ये दुनिया का सबसे विशाल सीता मंदिर है। 8 अगस्त 2025 को भारत के माननीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया ।

Table of Contents
Sita Mata Mandir
पुनौराधाम (Sitamarhi) में सीता माता मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ये बिहार के लिए गौरव का समय है। यह मंदिर सीता माता के जन्म स्थल पर बनाया जा रहा है। 882.87 Crore कि लागत से बनने वाला ये मंदिर दुनिया के लिए टूरिस्ट स्पॉट होने वाला है। सीता माता के मंदिर का कार्य महावीर मंदिर पटना के ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है जिसका निगरानी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम(Bihar State Tourism Development Corporation) के निगरानी में किया जाएगा । निगरानी टीम में कुल 9 सदस्य हैं जिसका नेतृत्व मुख्य सचिव के द्वारा किया जाएगा ।
राम मंदिर का डिजाइन जिस कंपनी ने बनाया था उसी को सीता मंदिर के डिजाइन का काम दिया गया है। मंदिर की ऊंचाई 151 फीट होगी । मंदिर परिसर में यज्ञ मंडप, धर्मशाला, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका,कैफेटेरिया, संग्रहालय , बच्चों का खेल क्षेत्र, स्मारक पथ, मार्ग प्रदर्शन जैसी सभी सुविधा उपलब्ध होगी।
वर्तमान में मंदिर 17 एकड़ में फ़ैला हुआ है, जिसको 67 एकड़ में किया जाएगा यानी कि 50 एकड़ जमीन और बढ़ जाएगी।
sita mandir के निर्माण कार्य की अवधि 1 वर्ष करीब रखा गया है, उद्घाटन के ठीक एक साल बाद मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।
Sita Mandir Bhoomi Pujan
8 अगस्त 2025 को सीता मंदिर का भूमि पूजन पूरा हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधारशिला रखी। भूमि पूजन में 21 तीर्थ स्थलों की मिट्टी, 31 नदियों का जल, जयपुर से एक चांदी का कलश, दिल्ली से चांदी के पूजा पात्र और तिरुपति बालाजी के लड्डू का उपयोग किया गया। बिहार के लिए गौरव का विषय है ये क्षण।
FAQ
Q. सीता माता का मंदिर कहां स्थित है ?
Ans- पुनौराधाम (Sitamarhi)
Q. सीता माता की जन्मभूमि कौन सी थी?
Ans- पुनौराधाम (Sitamarhi)
Q. सीता माता का मेला किस जिले में पड़ता है?
Ans- Sitamarhi, Bihar
Thanks For Visiting Dear Bihar
Leave a Reply