Mithila Haat | Mithila Haat Madhubani | Mithila Haat Araria Sangram | I Love Bihar
मिथिला हाट मधुबनी, बिहार सरकार द्वारा स्थापित एक सांस्कृतिक स्थल है, जो मिथिला क्षेत्र की समृद्ध विरासत, कला और संस्कृति को संरक्षित और प्रचारित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह हाट कलाकारों और शिल्पकारों को अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने का मंच प्रदान करता है।

मिथिला हाट मधुबनी एक सांस्कृतिक और हस्तशिल्प केंद्र है, जो बिहार के मधुबनी जिले में स्थित है। यह स्थान विशेष रूप से मधुबनी पेंटिंग (जिसे मिथिला पेंटिंग भी कहा जाता है) और मिथिला क्षेत्र की पारंपरिक कलाओं, शिल्पों और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया है।
Table of Contents
Mithila Haat Madhubani Address
Mithila Haat, NH-27 के ठीक बगल में है, इसका सटीक लोकेशन अररिया संग्राम के नाम से जाना जाता है जो कि मधुबनी जिला के झंझारपुर में है।
Location: Mithila Haat, Arariya Sangram, Jhanjharpur, Bihar 847109
How to go mithila haat from darbhanga ?
Mithila Haat, Darbhanga Railway Station से करीब 55 किमी की दूरी पर है। दरभंगा रेलवे स्टेशन से मिथिला हाट जाने के दो तरीके हैं
1) स्टेशन से ऑटो लेकर दिल्ली मोड़ बस स्टैंड जाएं, फिर वहां से सीधे मिथिला हाट (अररिया संग्राम, झंझारपुर) का बस मिल जाएगा।
2) दरभंगा स्टेशन से झंझारपुर स्टेशन या तमुरिया स्टेशन के लिए ट्रेन पकरे, फिर झंझारपुर या तमुरिया दोनों ही स्टेशन से आपको ऑटो सीधे मिथिला हाट के लिए मिल जाएगा।
Mithila Haat का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन तमुरिया और झंझारपुर है। दोनों ही स्टेशन से यात्री सीधे मिथिला हाट तक आ सकते हैं।
Mithila Haat Distance:
Darbhanga Railway Station- 53 KM
Darbhanga Airport- 53 KM
Darbhanga Bus Stand (Delhi More)- 52 KM
Patna Airport- 185 KM
mithila haat opening time
मिथिला हाट सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है।
mithila haat ticket price
Monday to Saturday | |
वयस्क (Adult) | 20 INR |
बच्चा (Child) | 10 INR |
Sunday | |
वयस्क (Adult) | 40 INR |
बच्चा (Child) | 20 INR |
Mithila Haat Online Ticket Booking
Ticket Book करने के निम्न steps है-
- सबसे पहले सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें, इससे आप सीधे मिथिला हाट के टिकट बुक करने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। Book Ticket
- इस पेज पर जाने के बाद date का चयन करें, फिर get your ticket पर क्लिक करें।
- अब ये पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना नाम, mobile no, email id, No. of adult और no. of child भरें, फिर Book Ticket पर क्लिक करके भुगतान करें, आपका टिकट ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगा।
Mithila Haat in Detail
मिथिला हाट कैंपस के अंदर जाते ही आपको वाटर फाउंटेन का सुंदर दृश्य दिखेगा, जो मुख्य सेल्फी प्वाइंट बन गया है। हाट में एक्सप्लोर करने के लिए open court, food court, sikara ride, craft bazar, bhansa ghar है। इसके अलावा Hotel, Restaurant, Banquet, Gym, Swimming Pool और बच्चों के लिए Kidz Zone की व्यवस्था है । यहां Studio99 में मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल भी बनाया जाता है |
Bhansa Ghar of Mithila Haat
Bhansa Ghar एक देसी नाम है जो बिहार में किचन (Kitchen) को कहा जाता है। Bhansa Ghar का मतलब रसोई होता है। लेकिन ये Bhansa Ghar आपके किचन से अलग है। ये देशी स्टाइल में फूस का बना हुआ है जिसके प्रांगण में धुजा बना हुआ है जिसपे मिथिला स्टाइल में हनुमान जी की छवि बनी है। भनसा घर में खाने की बात करें तो तांबे के बर्तन या केला के पत्ते पर खाना दिया जाता है। यहां आप भिन्न प्रकार के मोटे अनाज से बनी रोटी, साग, तरुआ और बिहार के मखाना से बनी खीर का और भी बहुत कुछ का आनंद ले सकते हैं।
Kidz Zone
मिथिला हाट में बच्चों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है। बच्चों के लिए किड्ज़ जोन (Kidz Zone) बनाया गया है जिसमें 2 साल से ऊपर के बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था है।

Craft Bazar
क्राफ्ट बाजार में 50 से ज्यादा दुकान है जिसमें खिलोने, लेडीज पर्स, जूते, सैंडल, हाथ से बने अचार, पाग, तिसियोरी, तिलौरी, कुम्हरौरी, मुरब्बा, मिथिला पेंटिंग से बने बैग, डोपटा, साड़ी, कैनवास, पोस्टर सब मिलता है |
mithila haat photos

FAQ
Q. Who is the owner of Mithila Haat Madhubani?
Ans– Mithila Haat , Bihar State Tourism Development Corporation के द्वार खोला गया । ये किसी निजी व्यक्ति का नहीं है।
Q. Madhubani to mithila haat distance ?
Ans– मधुबनी से मिथिला हाट की दूरी करीब 34 किलोमीटर है। हाइवे नंबर 527A के मध्यम से आप मिथिला हाट तक पहुंच सकते हैं।
Important Links
Official Website of Mithila Haat | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Click Here |
Thanks For Visiting I love Bihar
Leave a Reply