Advertisement

Mahavir Mandir Patna : हनुमान की 2 मूर्तियों वाला एकमात्र मंदिर

mahavir mandir patna

बिहार के राजधानी पटना में स्थित महावीर मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, परंतु यह समाज सेवा और मानवता की मिसाल भी प्रस्तुत करता है। मन्दिर 10 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हुआ है। समाज के बहुत लोगों को mahavir mandir patna के द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है । महावीर मंदिर के द्वारा चलाये जाने वाले हॉस्पिटल या दरिद्र नारायण भोज का विशेष बातें आगे आपको पता चलेगा ।

mahavir mandir patna

Mahavir Mandir Patna: आस्था और समाज सेवा का प्रतीक

पटना जंक्शन के करीब स्थित महावीर मंदिर, बिहार के साथ-साथ देश भर में एक विशेष पहचान से जाना जाता है। ये मंदिर सिर्फ भक्तों के आस्था, हनुमान जी के दो विग्रह के रूप में ही नहीं जाना जाता है, इसके अलावा ये बहुत सारे लोगों को रोजगार, चिकित्सा सुविधा, गरीब और बेसहारा को खाना उपलब्ध कराता है।

Mahavir Mandir Patna History

पटना के महावीर मंदिर की स्थापना सन 1730 में रामानंदी संत बलानंद स्वामी ने की थी। आचार्य किशोर कुणाल के द्वारा 1984 से 1985 के बीच में मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ । मंदिर का भव्य रूप जो आप वर्तमान में देखते हैं, वो आचार्य किशोर कुणाल की देन है ।

Why Patna Mahavir Mandir is special

वैसे तो आप बहुत सारे हनुमान जी का मंदिर देखें होंगे, लेकिन कुछ बातें ऐसी है जो इस मंदिर को विशेष और अन्य हनुमान मंदिर से अलग पहचान देता है । मंदिर की विशेष बातें निम्न है- मंदिर में हनुमान जी की दो युग्म प्रतिमाएँ हैं:

  • पहली प्रतिमा: “परित्राणाय साधूनाम्” (अच्छे व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए) को प्रदर्शित करता है ।
  • दूसरी प्रतिमा: “विनाशाय च दुष्कृताम्” (दुष्टों का नाश करने के लिए) को प्रदर्शित करता है ।

हनुमान जी के प्रतिमा के अलावा मंदिर के गर्भगृह में अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियाँ भी स्थापित हैं, जैसे भगवान कृष्ण, भगवान राम, राधा-कृष्ण, राम-सीता, शिव-पार्वती, नंदी, भगवान गणेश । मंदिर में पवित्र राम सेतु शिला भी रखी गई है । जिस शिला का वजन लगभग 15 किलोग्राम है।

Mahavir mandir Patna entry timing

दर्शन का समय: रोजाना सुबह 5 बजे से रात 10:30 बजे तक

विशेष दिन: रामनवमी, हनुमान जयंती, जानकी नवमी, दुर्गा पूजा, विवाह पंचमी आदि प्रमुख त्योहारों पर विशेष पूजा और आयोजन होते हैं। इने सभी पर्व त्योहारों में महावीर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वैसे तो आपको मंदिर में किसी भी दिन हजारों भक्त लोग मिल जाएंगे लेकिन अगर आप रामनवमी में आते हैं तो सबसे ज्यादा भक्त आपको देखने को मिलेंगे।

💰 आय और सामाजिक कार्य

महावीर मंदिर की वार्षिक आय इसे काशी विश्वनाथ मंदिर से भी अधिक धनवान बनाती है। मंदिर के आय से कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं |

  • महावीर कैंसर संस्थान: कैंसर रोगियों के लिए निःशुल्क इलाज।
  • महावीर आरोग्य संस्थान और महावीर वात्सल्य अस्पताल: सामान्य इलाज की सुविधाएँ।
  • महावीर नेत्रालय: नेत्र चिकित्सा सेवाएँ।
  • निःशुल्क भोजन योजनाएँ: राम रसोई और दरिद्र नारायण भोज के माध्यम से गरीबों को भोजन प्रदान करना।

दरिद्रनारायण भोज आयोजन का समय : प्रतिदिन दोपहर 12:00 PM और रात्रि 8:00 PM

mahavir mandir patna location

महावीर मंदिर, पटना जंक्शन के पास स्थित है, जिससे रेल मार्ग से यहाँ पहुँचना आसान है। और शहर के अन्य हिस्सों से ऑटो, बस या निजी वाहन द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है।

Location from Patna Railway Station

पटना रेलवे स्टेशन से महावीर मंदिर की दूरी 0 किमी है। यदि आप ट्रेन के माध्यम से पटना स्टेशन आते हैं तो महावीर मंदिर ठीक सामने आपको गेट पर दिखेगा।

Location from Patna Bus Stand (Bairiya Bus Stand)

बेरिया बस स्टैंड पटना से महावीर मंदिर की दूरी करीब 10 किलोमीटर है।

Location from Patna Airport (Jay Prakash Narayan International Airport)

जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से यह मंदिर लगभग 7 किमी दूर है |

Mahavir mandir patna laddu price

महावीर मंदिर पटना के लड्डू को नैवेद्यम के नाम से जाना जाता है। नैवेद्यम का अर्थ है देवता के सामने खाद्य सामग्री अर्पित करना। इसे तिरुपति और आंध्र प्रदेश के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है। वे इसे सभी शुद्ध सामग्री के साथ विशेष प्रक्रिया द्वारा बनाते हैं। प्रसाद में बेसन का आटा, चीनी, काजू, किशमिश, हरी इलायची, कश्मीरी केसर और अन्य फलेवर डालकर घी में पकाया जाता है और गेंद के आकार में बनाया जाता है। अगर आपने अब तक इसे नहीं खाया है, तो आपको इसे अवश्य आज़माना चाहिए। मंदिर परिसर में काउंटर से नैवेद्यम लेने पर आपको 250 gm का करीब 80 से 90 Rs का कीमत लगेगा।

mahavir mandir patna income

महावीर मंदिर ट्रस्ट का बजट उत्तर भारत में मां वैष्णो देवी मंदिर के बाद दूसरा सबसे बड़ा है।

Online Facility: Mahavir Mandir Live Darshan

मंदिर के आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर 18 घंटा मंदिर का लाइव दर्शन किया जाता है।

महावीर मंदिर पटना आज या कल खुला रहेगा ?

महावीर मंदिर पूरे सप्ताह खुला रहता है। सप्ताह के किसी भी दिन सुबह 5:30 बजे से रात 10 बजे के बीच मंदिर में जाएँ।

patna hanuman mandir
patna hanuman mandir

Mandir fee for special rituals

मंदिर में एंट्री बिल्कुल फ्री है, अगर आप लिस्ट में दिए गए किसी अनुष्ठान को करवाना चाहते हैं तो आपको फीस लगेगी। Patna hanuman mandir दिव्य अर्पण, पूजा अर्चना, जप-पाठ, वाहन पूजा, कुंडली निर्माण-ज्योतिष परामर्श का शुल्क जानने के लिए सामने दिये लिंक से देखें: Fee

FAQ

Q. हनुमान मंदिर पटना, बिहार द्वारा कितने अस्पताल चलाए जाते हैं ?
Ans-
महावीर कैंसर संस्थान, महावीर आरोग्य संस्थान , महावीर नेत्रालय, महावीर वात्सल्य अस्पताल

Q. पटना हनुमान मंदिर के पुजारी कौन है ?
Ans-
महेंद्र दास

Q. किशोर कुणाल कौन है ?
Ans-
किशोर कुणाल पहले आईपीएस थे, बाद में वे महावीर मंदिर में शामिल हो गए।

Q. महावीर मंदिर पटना बंद होने का समय ?
Ans-
10 PM.

Q. पटना हनुमान मंदिर की ऊँचाई कितनी है ?
Ans-
मंदिर की उंचाई 57 मीटर है, 187 Feet

Q. Mahavir Temple Patna के ट्रस्ट का क्या नाम है?
Ans-
श्री महावीर स्थान न्यास समिति, उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक न्यास समिति है |

Q. महावीर मंदिर पटना के द्वारा कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
Ans-
श्रवण कुमार अवार्ड, इसमे प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 50000 और तृतीया पुरस्कार 25000 दिया जाता है। इसके अलावा 5000 करके 10 पुरस्कार हैं।

Important Links

Mahavir Mandir WebsiteClick Here
InstagramClick Here
YouTubeClick Here

Thanks For Visiting I Love Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *