Advertisement

Anand Kumar Mathematician: Founder of Super 30 Coaching

anand kumar super 30

Anand Kumar सुपर 30, बिहार के प्रसिद्ध शिक्षको में से एक है, जो गरीब और प्रतिभाशाली बच्चो को IIT जैसे मुश्किल परीक्षा पास कराने के लिए जाने जाते हैं।

anand kumar super 30

प्रारंभिक जीवन और संघर्ष

Anand Kumar Mathematician का जन्म 1 जनवरी 1973 को को पटना, बिहार में हुआ था। उनके पिताजी राजेंद्र प्रसाद भारत के डाक विभाग में एक क्लर्क थे। उनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर था जिनके कारण उन्हे हर मुश्किल काम में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। फिर भी आनन्द कुमार ने स्कूल में प्रवेश के बाद से से ही गणित में अपनी प्रतिभा साबित करते रहे।

जब आनंद सर के पिताजी की असमय देहांत हुई, तो उनके जीवन में और कठनाई बढ़ गयी और आर्थिक तंगी में भी फंस गया। आर्थिक तंगी से बाहर निकलने के लिए आनंद सर की माताजी पापड़ बनाती थी और आनंद सर उनकी मदद करते थे । आनंद कुमार को उच्च शिक्षा प्राप्त करना आसान लग रहा था अब वो मुश्किल दिखाई देने लगा लेकिन उन्होने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत करते रहे ।

आनन्द सर का शैक्षपिक प्रयास और असफलताएं

आनंद कुमार को गणित से बहुत लगाव था। उनको गणित से लगाव कॉलेज के पढ़ाई तक ही सीमित नहीं था। उन्होंने अपने पहले साल में गणितीय शोध पर लग्न से काम किया और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोधपत्र लिखे । इस विषय में उनकी प्रतिभा ने उन्हें कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से प्रवेश दिलाया, जो किसी भी विद्यार्थी के लिए सपने सच होने जैसा था। लेकिन यह सपना सच साबित नहीं हो सका, उनका परिवार आर्थिक तंगी से संघर्ष पहले से ही कर रहा था और यूनाइटेड Kingdom में ट्यूशन, यात्रा और रहने का खर्च अधिक था । धन जुटाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे, और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय रुपयों के कारण नहीं जा सकें।

Ramanujan Mathematics classes

1992 तक अपने परिवार के खर्च जुटाने के लिए अगल बगल के बच्चो को गणित पढ़ाते थे। जैसे-जैसे बच्चो का प्यार बढ़ते गया ‘आनंद कुमार ने अपना सारा knowledge बच्चो के देते गये। बाद में बच्चे बहुत आने लगे तो आनंद सर ने Ramanujan School of Mathematics (RSM) के नाम से कोचिंग पढ़ाना शुरु किया । जिसमें वह IIT के तैयारी के साथ-साथ 11th और 12th की भी पढ़ाई करवाते थे। पूरा कोर्स 18 महीने का होता था जिसका फी 2018 तक 25000 था बाद में GST लगने के बाद 40000 हो गया, ये fee सभी के लिए नहीं था, जो student कमजोर था उनका fee कम भी कर दिया जाता था ।

super 30 coaching की शुरुआत

2002 में, आनंद कुमार और अभयानंद ने सुपर 30 की स्थापना किया । जिसका उद्देश्य था कि जो बच्चे गरीब है और पढ़ने में मेधावी है, उन्हे भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) में प्रवेश के लिए पढ़ाई करवाया जाए । सुपर 30 के सभी Student का सारा खर्च आनंद सर उठाते थे । शुरुआत के दिनों में आनंद सर Math और अमयानंद सर Physics पढ़ाते थे, chemistry student खुद से पढ़ते थे । 2003 में सुपर 30 का पहला Result आया जिसमें तकरीबन 18 से 20 student पास किये थे। सुपर 30 के Results से काफी लोग प्रभावित हुए और सुपर 30 एवं Anand Kumar प्रसिद्ध होते गये। ये सिलसिला अभी तक बरकार है।

आनंद सर के प्रेम कहानी

आनंद सर अपने शादी और प्रेम को लेकर खुद कोई जानकारी नहीं दिये हैं। हालाकि सर के करीबी श्री पवन जो की एक कार्टूनिस्ट है वो अपने Facebook Page पर लिखते हैं कि आनंद सर की बहुत ही दिलचस्प कहानी हैं। उन्होंने आगे लिखा की जब Anand Kumar बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और मेरे मेरे सिवा ये अपनी मुश्किल किसी को बता नहीं सकते थे। उसी दौर में उनकी प्रेमिका बनी, जिसे वो अपनी बातें शेयर करते थे। जाति अलग होने के कारण से इनके प्रेम जीवन में भी काफी बाधा आई। आख़िरकार अंत में इनकी शादी भी उनसे हुई, आपको बता दें कि उनकी प्रेमी और पत्नी का नाम रश्मि है।

राष्ट्रीय सम्मान और अंतराष्ट्रीय प्रशंसा

Anand kumar super 30 को बहुत सारे सम्मान मिल चुके हैं जिसमें से हम कुछ प्रसिद्ध पुरस्कार का जिक्र करेंगे ।

  • 2023 में उन्हें साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा Padma nश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया
  • 2010 में, बिहार सरकार ने मोलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया
  • 2018 में भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मानव प्रयास में उत्कृष्टता के लिए चेन्नई में महावीर पुरस्कार से सम्मानित किया
  • 2022 में भारत गणित रत्न अवार्ड त्रिपुरा में (DASA India) द्वारा दिया गया

आनंद कुमार को अंतराष्ट्रीय स्टूर पर भी सम्मानित किया गया है

  • एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड-2019, अमेरिका के सैन जोस में Fousidation for Excellence द्वारा दिया गया
  • ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड-2018 में दुबई में दिया गया
  • टाइम मैगजीन ने 2010 में Best of Asia सूची में super 30 को शामिल किया।
  • न्यूजवीक मैगजीन (2010) में Super 30 का प्रशंसा करते हुए दुनिया के चार सबसे नवाचारी (Innovative) विद्यालयों में गिना
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा के विशेष दूत राशद हुसैन ने 2010 में super 30 को देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बताया
  • 2009 में डिस्कवरी चैनल ने Super 30 पर Documentary Film बनाई थी
  • आनंद कुमार का जो बचपन में सपना या cambridge university में पढने का वो तो नहीं हो सका लेकिन 2009 में उसे लेक्चर देने के लिए cambridge आमंत्रित किया गया था । उसी साल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी आमंत्रित किया गया था।

आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म Super 30

2016 में Madhu Mantena और रियालायंस एंटरटेनमेंट ने घोषणा की वे super30 पर फिल्म बनायेंगे । बाद में इस प्रोजेक्ट पर काम किया गया इसमें निदेशक विकास बहल जुड़े और रीतिक रोशन को आनंद कुमार के रोल को निभाने के लिए चुना गया। फिल्म रिलीज होने के बाद पूरे देश ने फिल्म की काफी प्रशंसा की और आनंद कुमार की काफी तारीफ की गई। इससे सुपर 30 के लीजेंड शिक्षक की प्रसिद्धि और बढ़ गई।

Super 30 Coaching की आलोचना और लोंगो के आरोप

  • बहुत सारे लोगों का मानना है की super 30 के Result को सार्वजनिक नहीं किया जाता है ।
  • फिल्म में अभयानंद सर को नहीं दिखाया गया है जिस कारण लोगो का आरोप है की जब आनंद सर super30 का शुरुआत किये थे तो अभयानंद सर भी साथ दिये थे, लेकिन उसे फिल्म में कोई क्रेडिट नहीं मिला ।
  • Super 30 के नाम से मारकेटिंग करते हैं और RSM (Ramaanujan School of Mathematics) में बच्चो का admission करके पैसा कमाते हैं ।
  • अभयानंद सर जो की IPS अधिकारी थे Lallantop Interview में बताते हैं कि 2005 के बाद मेरे पास समय नहीं था उतना और supr 30 के नाम पर जो सब चल रहा था, वो मुझे पसंद नहीं था। इसलिए में बहुत कम पढ़ाता था बाद में पूरी तरह से super 30 से अलग गया ।

आनंद कुमार की कहानी हमें सिखाती है की सफलता में बहुत सारे कठनाई आते है उसका समाधान और कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को कैसे हासिल कर सकते हैं।

FAQ

Q. anand kumar wife name ?
Ans-
Ritu Rashmi

Thanks For Visiting I Love Bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *