Patna Metro
News

Patna Metro: Status, Route Map, Opening Date

Patna Metro का उद्घाटन 15 अगस्त 2025 को होना था जो कि September 2025 को होगा। किसी कारणवश दिनांक 15 अगस्त से 23 अगस्त, फ़िर सितंबर किया गया। पटना मेट्रो परियोजना पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के तहत बनाई जा रही है ।

Patna Metro

Patna Metro, Bihar

बहुत समय से पटना, ट्रैफिक की समस्या से परेशान है, ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए मेट्रो का स्टार्ट होना जरूरी है । करीब 5 या 6 साल निर्माण कार्य चलने के बाद पटना मेट्रो का काम 2025 में पूरा हुआ। ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए पटना मेट्रो रामबाण साबित होगा। पटना मेट्रो परियोजना की कुल निर्माण लागत लगभग ₹13–14 हजार करोड़ है, जिसमें भूमि अधिग्रहण अलग से शामिल है।

patna metro route

पटना मेट्रो में वर्तमान में दो लाइन है- नीली रेखा (Blue Line) या लाल रेखा (Red Line)

Blue Line: ब्लू लाइन पटना रेलवे स्टेशन से रुकनपुरा तक जाएगी। इसकी लम्बाई 14.05 किमी है। जिसका रुकने का स्टेशन, पटना रेलवे स्टेशन, मीठापुर, बेउर,आनंद विहार,रुकनपुरा, गांधी मैदान, आकाशवाणी, पटना यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, मोइन-उल-हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर है।

Red Line: रेड लाइन दानापुर से खेमनीचक तक जाएगी । इसकी लम्बाई 16.86 किमी है। जिसका रुकने का स्टेशन दानापुर छावनी, सालिमपुर,आरपीएस मोड़,पाटलिपुत्र, बेली रोड, सचिवालय, बिहार म्यूजियम, पटना विश्वविद्यालय,राजेंद्र नगर,मलाही पकरी,खेमनीचक, सगुना मोड़, पाटलिपुत्र, पूरा बाजार, पटना चिड़ियाघर, मीठापुर, नगर पूरा और आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) है।

patna metro map

पटना मेट्रो में दो रूठे एक रेड लाइन और दूसरी ब्लू लाइन, दोनों का रूट नीचे दिया गया है।

patna metro map route

Metro में कुल 24 से अधिक स्टेशन होंगे, जिनमें भूमिगत और एलिवेटेड दोनों प्रकार के स्टेशन शामिल हैं।

Metro के फायदे

मेट्रो से ट्रैफिक जाम में कमी, प्रदूषण में कमी, तेज और सुरक्षित यातायात सुविधा, शहर के आर्थिक विकास में योगदान होगा ।

पटना मेट्रो की खास बातें

  • स्टेशन प्रकार: कुछ स्टेशन पूरी तरह भूमिगत होंगे (जैसे सचिवालय, मीठापुर), जबकि कुछ एलिवेटेड (जैसे दानापुर, रुकनपुरा)।
  • यात्रा समय: पूरे मार्ग में यात्रा समय लगभग 25-30 मिनट रहेगा।
  • सुविधाएँ: एसी कोच, ऑटोमैटिक टिकटिंग सिस्टम, सीसीटीवी सुरक्षा, एस्केलेटर और लिफ्ट।

पटना मेट्रो के उद्घाटन

प्रारंभिक योजना के अनुसार 15 अगस्त 2025 को ब्लू लाइन का छोटा हिस्सा का उद्घाटन करने की घोषणा की थी। मेट्रो का उदघाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाना था। किसी कारणवश ये तारीख 23 अगस्त 2025 को कर दिया गया। फिर मिले अंतिम सूचना के मुताबिक उद्घाटन का कार्य सितंबर में किया जाएगा।

Metro City in India

अब तक देश के कुल 9 शहरों में मेट्रो का उद्घाटन हो गया-

  • Mumbai
  • Delhi
  • Kolkata
  • Chennai
  • Bangalore
  • Hyderabad
  • Ahmedabad
  • Pune
  • Surat

बिहार में डबल इंजन सरकार की एक बेहतर उपलब्धि में पटना मेट्रो की गिनती की जायेगी। अगर आपको यह पसंद आया तो कृपया दूसरों के साथ भी साझा करें ।

FAQ

Q. patna metro ka udghatan kab hua
Ans-
udghatan abhi nhi hua hai.

Thanks For Visiting I Love Bihar

I Love Bihar
I Love Bihar is dedicated to only Bihar. Know all about Bihar.
http://dearbihar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *